हल्द्वानी में विगत दिवस पूर्व सोनू के हत्याकांड के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई और पुलिस ने मृतक सोनू गुप्ता के पुराने सहयोगी सोनू सैनी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर संदेह जताते हुए सोनू गुप्ता के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी। सोनू के बड़े भाई सर्वेश ने पुलिस को बताया कि सोनू गुप्ता और सोनू सैनी पहले एक ही कैटरिंग के लिए काम करते थे। बाद में दोनों की अनबन हो गई। इसके बाद सोनू सैनी ने अपना अलग काम खोल लिया, लेकिन उसका सोनू गुप्ता के घर आना जाना कम नहीं हुआ जबकि सोनू गुप्ता को वह फूटी आंख नहीं सुहाता था।सोनू गुप्ता की पत्नी से उसकी दोस्ती हो गई थी। यह बात सोनू गुप्ता को नागवार गुजर रही थी, इसीलिए उसके कई बार सोनू सैनी से विवाद भी हो गया था। बनभूलपुरा को जब यह जानकारी मिली तो उसने सोनू सैनी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। कल सोनू गुप्ता का शव दानिश के बागीचे से बरामद हुआ था। उसके गले में रस्सी बंधी थी। पहले पुलिस ने सोनू के बुआ के बेटे रमेश को हिरासत में लिया। दरअसल रमेश के साथ ही एक शाम पहले सोनू गुप्ता घूमने निकला था। काफी पूछताछ के बाद जब रमेश से मौत के कारण के पता नहीं चला तो पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस बीच सोनू की पत्नी ने सोनू के बड़े भाई के साले पर शक जता दिया पूछताछ में पुलिस को ऐसा नहीं लगा कि सर्वेश का साला सोनू का मर्डर कर सकता है। इस बीच सर्वेश ने जब इस परिवार की गोपनीय कहानी पुलिस को बताई तो पुलिस के शक की सुई सोनू सैनी पर जा टिकी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी। सोनू गुप्ता की पत्नी का घटना से चार पांच दिन पहपले मायके चले जाना भी पुलिस को अखर रहा है।
हल्द्वानी -सोनू कैटरर के हत्याकांड में पुलिस ने किया सोनू सैनी को गिरफ्तार, पहले कई बार हुआ विवाद
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999