इंश्योरेंस के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, 528 वाहन ब्लैक लिस्टेड मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

इंश्योरेंस के नाम पर बड़े फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है, इस फर्जीवाड़े में शामिल 528 वाहनों को ब्लैक लिस्टेड कर वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है,और 1 हफ्ते में जवाब देने के लिए कहा गया है । अगस्त 2022 में फर्जी इंश्योरेंस के सहारे गाड़ियां चलाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद इस मामले पर जांच की जा रही थी, इन वाहनों का इंश्योरेंस दुपहिया वाहनों में दिखाया गया, जबकि यह सभी वाहन भार वाहन हैं, पैसा बचाने के लिए इस फर्जीवाड़े का सहारा लिया गया, भार वाहनों के लिए जहां 45 से ₹50000 इंश्योरेंस पड़ता है तो वही दुपहिया वाहनों में 5000 तक में यह काम हो जाता है ,इस खुलासे के बाद फर्जी इंश्योरेंस कर सड़कों पर गाड़ी दौड़ा रहे लोगों में खलबली मची हुई है, फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है इस मामले पर अभी और वाहनों का खुलासा हो सकता है,अधिकारियों के मुताबिक इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा, गोला में रजिस्टर्ड वाहन के रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किए जाएंगे, फर्जी इंश्योरेंस कंपनियों में भी इस खुलासे के बाद हड़कंप मचा हुआ है, लोग पैसा बचाने के लिए इन फर्जी इंश्योरेंस का सहारा लेकर बड़ा खेल खेल रहे हैं । प्रशासन की अब इन फर्जीयों पर पैनी नजर है लगता है कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और फर्जीवाड़ों का खुलाशा हो सकता है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  तीनपानी में संदिग्ध हालत में मिला भोटिया पड़ाव के युवक का शव, दोस्तों से की जा रही पूछताछ

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999