सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़। सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो युवकों से लाखों की ठगी कर ली गई। आरोप है कि फौजी ने रकम तो ले ली, लेकिन भर्ती भी नहीं कराया। अब वह पैसे भी वापस नहीं लौटा रहा है। इस पर पीड़ितों ने पुलिस की शरण ली है।

जानकारी के अनुसार लोहाघाट के किमतोली निवासी जीवन सिंह 2021 में सेना भर्ती के लिए पिथौरागढ़ आया था। यहां उसकी मुलाकात धारचूला कालिका निवासी देवेंद्र कुमार से हुई। देवेंद्र ने उसको बताया कि वह कुमाऊं रेजीमेंट में नायक पद पर तैनात है। उसने विश्वास दिलाया कि उसकी अधिकारियों से जान पहचान है। वह दोनों को सेना में भर्ती करा देगा।

यह भी पढ़ें -  जिम ट्रेनर के प्यार में पागल पत्नी ने पति की कराई हत्या, तीन साल बाद ऐसे हुआ खुलासा


इसके लिए पांच से छह लाख रुपये देने होंगे। बाद में फौजी ने युवक का मोबाइल नंबर ले लिया। भरोसे में आकर जीवन ने देवेंद्र को बैंक खाते और एप से 5.10 लाख रुपये दिए। चचरे भाई संजय सिंह को सेना में भर्ती कराने के लिए देवेंद्र को 5.50 लाख रुपये दिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999