नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक में डीएवीपी की ऑनलाइन विज्ञापन नवीनीकरण की दर आवेदन प्रक्रिया में प्रकाशकों के सामने आए समस्याओं का पुरजोर तरीके से किया विरोध

खबर शेयर करें -

हरिद्वार. नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बैठक में हाल में ही डीएवीपी की ऑन लाइन विज्ञापन नवीनीकरण दर की आवेदन प्रक्रिया में प्रकाशकों के सामने आयी समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठा कर उसका समाधान किये जाने पर इस मुहिम में शामिल सभी संगठनों और पत्रकार साथियों का यूनियन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
नेशनस्टि यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स हरिद्वार जनपद के सदस्यों की बैठक में इस बात पर हर्ष व्यक्त किया गया कि यूनियन द्वारा केन्द्रीय सूचना ब्यूरों में लघु मध्यम और मझोले समाचार पत्रों की दर नवीनीकरण में आ रही समस्या को उठाते हुए अपनी आवाज बुलंद कर सभी का इस ओर ध्यानाकर्षण किया।
बैठक की इस बात पर जोर दिया गया कि मीडियाकर्मियों की समस्याओं को लेकर राज्यभर के पत्रकारों को संगठनों की दलगत राजनीति से उपर उठकर कर संघर्ष के लिए आगे आना चाहियं। बैठक वे वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता के ग्लेमर को देखकर राज्य में कुछ तथाकथित पत्रकारों और संगठनों की ऐसी भीड़ एकत्र हो रही है, जिसे पत्रकारिता की नीति, रीति और गुणवत्ता से कोई सरोकार नहीं है। कहा गया कि इससे पत्रकारिता और पत्रकार संगठन दोनों बदनाम होते हैं।
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की गयी कि पोर्टलों की पत्रकारिता के नाम बेतहाशा बढ़ती भीढ़ में सही और वास्तविक पत्रकारों की पहचान मुश्किल हो रही हैं । बैठक में राज्य की जनता का आह्वान किया गया कि वह अपने बीच में सही-गलत पत्रकारों की पहचान करे और केवल अपने हित साधन के लिए संगठन बना कर या गिरोहबंद होकर पीत पत्रकारिता करने वालों से सावधान रहें।
बैठक में यह भी प्रस्तावा रखा गया कि स्वस्थ पत्रकारिता तभी संभव है जब सभी संगठन अपने-अपने स्तर पर संगठनों से तथाकथित और दागी पत्रकारों की छंटनी कर गलत लोगों को बाहर का रास्ता दिखायें।
बैठक उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने सभी से सजग होकर पत्रकार हितों के लिए सक्रियता से आगे आने कहा। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पाल, महासचिव सुदेश आर्या, कोषाध्यक्ष संजु पुरोहित, नवीन पाण्डे, नवीन कुमार कश्यप, सूर्यासिंह राणा पंकज सेठी, धीरेन्द्र सिंह रावत, विक्रम सिंह सिद्धू तथा भगवती प्रसाद गोयल आदि उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें -  गहरे गड्ढे में मिला युवक का शव,इलाके में सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999