श्री हनुमान मंदिर एवं श्री श्री 1008 बाबा केशव दास आश्रम बाबाजी की कुटिया दुमका बंगर उमापति हल्दूचौड़ जिला नैनीताल में चतुर्थ दिवस की श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा में व्यास पीठ से व्यास पंडित सतीश चंद्र लोहनी जी ने अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मां कि महिमा के बारे में कहा कि भगवती कि कृपा से हि धन यश पद प्रतिष्ठा सब प्राप्त होता है इसी लिए पहले हमारे ऋषि मुनि भी शक्ति ही कि उपासना करते थे जिस से उनको सिद्धी प्राप्त होती थी जिससे व सभी कि सहायता व उनका मार्गदर्शन करते थे समाज को सही दिशा व समाज कि दशा दोनों ही भगवती कि कृपा से बदल जाती है इसलिए सभी को आध्यात्मिक व भौतिक दोनों प्रकार के सुखों कि प्राप्ति होती है व परमगति कि भी प्राप्ति सम्भव है
शक्ति ही सब को शक्ति प्रदान करती है जिससे हम कुछ करने में सम्भव हो पाते हैं सारे संसार को मोह में डालने वाली वही महामाया है आज कि कथा में श्रोतागणों में मंदिर पुजारी प्रकाश जोशी यजमान श्रीमती एवं श्री चंदबललभ खोलिया श्रीमती एवं श्री पूरन चंद भट्ट मंदिर कमेटी के संरक्षक उमेश चंद्र कबड़वाल अध्यक्ष कैलाश चन्द्र दुमका सचिव बालकृष्ण दुमका कोषाध्यक्ष खीमानंद तिवारी लेखा निरीक्षक दयाकिशन बमेटा नवीन चन्द्र। बमेटा दयाकिशन कबड्वाल महेश चंद्र दुमका मोती राम गरवाल सुरेश चंद्र जोशी गणेश दत्त जोशी नंदा बल्लभ कबड़वाल गोपाल दत्त सुनाल दयाकृष्ण कबड़वाल बद्री दत्त जोशी मुकेश कबड़वाल गिरीश कबड़वाल कातिबलभ सुनाल गणेश बमेटा खीमानंद दुमका भुबन कबडवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे