हल्द्वानी के इस ग्रामीण क्षेत्र में नजर आया हाथी का आतंक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों हाथियों के आतंकी की कई खबरें सामने आती रहती है एक ऐसी खबर कालाढूंगी क्षेत्र से भी सामने आ रही है यहां पर कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक है हाथी शाम ढलते ही सड़कों और ग्रामीण इलाकों में आकर उत्पात मचाने का काम कर रहे हैं जिसके चलते लोग दहशत में हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से निजात दिलाने की मांग की है ऐसा ही मामला सामने देखने को मिला जहां भाखड़ा पुल के पास हाथी सड़क पर आकर करीब आधे घंटे तक रास्ते को बाधित कर दिया जिसके बाद हाथी गांव में पहुंच जमकर उत्पात मचाया सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथी को बमुश्किल से भगाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड-यहां डीएम व एसएसपी ने जेल में मारा छापा,मचा हड़कंप

पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीरज तिवारी ने बताया कि हाथी जंगल से निकलकर जयपुरपाडली गांव पहुंच गया जहां लोगों में दहशत फैल गई गनीमत है कि किसी तरह का कोई जान माल की हानि नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी घरों पर हमला बोल रहे हैं जिसके चलते कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में अब जान माल का भी खतरा बना हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999