उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई, उच्च स्तरीय बैठक में CM ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -
cm dhami angry

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, सेवा पखवाड़ा और अन्य जनहित से जुड़े विषयों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई: CM

सीएम धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। साथ ही राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। सीएम ने कहा पुलिस द्वारा रात को की जा रही गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

यह भी पढ़ें -  श्यामपुर थाना क्षेत्र में शराब के ठेके के पास मिला अधजला शव

सड़कों को गद्दा मुक्त करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसून के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। बरसात के बाद सड़कों के सुधारीकरण और गड्ढा मुक्त कराने के लिए निविदा प्रक्रिया अभी पूरी कर ली जाए।

17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रदेश में आयोजित होगा सेवा पखवाड़ा

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर सभी जिलों में सेवा, जनजागरूकता और जनहित से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर जिले के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे समयबद्ध रूप से लागू किया जाए।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ पैदल रुट पर अनूठी पहल, पढिये दिलचस्प स्कीम

रेत मिश्रित नमक की हो जांच

सीएम धामी ने कहा कि वे खुद सड़क मार्ग से विभिन्न जिलों का भ्रमण करेंगे और विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष जायजा लेंगे। सीएम ने रेत मिश्रित नमक से संबंधित शिकायत को भी गंभीरता से लिया और तत्काल नमूना लेकर जांच करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999