उत्तराखंड में यहां भारी भूसख्लन, हाइवे पर भरभराकर गिरी चट्टान, आवाजाही ठप…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे से बड़ी खबर आ रही है। यहां डबरानी में सुबह अचानक चट्टान भरभरा कर हाईवे पर आ गिरी। भूस्खलन से जहां आवाजाही ठप हो गई है। चट्टान के हाईवे पर आने से हाईवे पर भी दरारें उभर आई हैं। गनीमत रही कि इसकी जद में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।


मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे गंगोत्री हाईवे पर डबरानी में अचानक चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गिरा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर बीआरओ ने अपनी तीन मशीन सहित करीब 10 मजदूरों की टीम को मौके भेजा।

यह भी पढ़ें -  गोला खनन संघर्ष समिति लंबे समय से धरने में बैठे ओवरलोड को लेकर कोर्ट में गए थे आज कोर्ट में ओवरलोड न आने पाए परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिए

जा रहा है कि बीआरओ टीम ने हाईवे पर आवाजाही बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। करीब तीन घंटे बाद छोटे वाहनों के लिए आवाजाही बहाल कर दी गई है। दोपहर तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement