उत्तरकाशी धराली आपदा में कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख, मदद के लिए उठाया बड़ा कदम

Ad
खबर शेयर करें -

UTTARKASHI CLOUD BURST dharali

Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली(dharali) में मंगलवार को हुई बादल फटने की घटना पर कांग्रेस नेताओं ने भी गहरा दुख जताया है। जिसमें राहुल गांधी से लेकर प्रियंका गाधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस भयावह स्थिति पर दुख जताया है। इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी बादल फटने से हुई तबाही से टूट गए है।

राहुल गांधी ने उत्तरकाशी में बादल फटने पर जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं। प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें।”

यह भी पढ़ें -  इधर दुकानदार को Samosa ना देना पड़ गया भारी, कस्मटर ने गोली मारकर की हत्या

प्रियंका गांधी ने भी लापता लोगों के लिए की प्रार्थना

तो वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा, ” उत्तरकाशी, उत्तराखंड में बादल फटने की घटना में कुछ लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने का समाचार सुनकर मन को अत्यंत दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

लापता लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं। राज्य सरकार से अपील है कि पीड़ितों को तत्काल मदद, राहत व मुआवजा मुहैया कराया जाए। कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह करती हूं कि राहत व बचाव कार्यों में यथासंभव मदद करें।”

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने सहायता के लिए सरकार से की अपील

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने भी धराली हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है। कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं। घर के घर उजड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें -  पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने जरूरतमंदों को भेंट किए गर्म कपड़े

इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूँ। मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेज़ी लाएं और ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए NDRF की और टीमें लगाई जाएं। “

हरीश रावत ने उठाए सवाल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ‘धराली में काफी नुकसान हुआ है जो कि चिंताजनक घटना हैं। उत्तराखंड में लगातार बादल फटने की घटनाएं तेज हो रही है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसपर काम करने की जरूरत है। केदारनाथ में भी इसी तरह की घटना हुई थी।’ ऐसे में उन्होंने घाटियों ने निर्माणकार्यों को लेकर सवाल उठाए हैं।

मदद के लिए कांग्रेस ने भेजी चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल

उत्तरकाशी के धराली में भीषण दैवीय आपदा के बाद अब कांग्रेस ने प्रभावितों की सहायता के लिए चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  अभी नहीं होंगे निकाय चुनाव, कार्यकाल समाप्ति पर तैनात किये जाएंगे प्रशासक : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

उन्होंने नेताओं को स्थिति का जायजा लेने और प्रभावितों की मदद के निर्देश दिए है। इस मंडल में प्रदेश महामंत्री घनानंद नौटियाल, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी मनीष राणा, अनुसूचित जाति के पूर्व अध्यक्ष दर्शन लाल और पूर्व नगर अध्यक्ष उत्तरकाशी दिनेश गौड़ शामिल हैं।

करन माहरा ने खुद पत्थर हटाकर खोला मार्ग

बता दें कि बीते दिन देर रात को ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गए थे। इस दौरान उन्हें जगह-जगह पर मार्ग बाधित मिला। ऐसे में करन माहरा ने खुद मार्ग पर पड़े बोल्डर और पत्थर हटाकर अवरुद्ध मार्ग खोला।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999