

नैनीताल में ग्रीष्म सीजन और ईद पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज से नया यातायात प्लान लागू कर दिया है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए, होटल में अग्रिम बुकिंग किए बिना नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा, जहां से शटल सेवा के जरिए उन्हें नैनीताल भेजा जाएगा।
अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा:
संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि केवल होटल में अग्रिम बुकिंग करने वाले पर्यटकों को ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा। बिना होटल बुकिंग के आने पर पर्यटकों के वाहनों को रुसी बाईपास और नारायण नगर स्थित अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा, और फिर शटल वाहनों से उन्हें शहर में भेजा जाएगा।
होटल कारोबारी और व्यापारी बैठक में अनुपस्थित:
हालांकि, बैठक में होटल कारोबारी और व्यापारी नहीं पहुंचे, जिसका कारण बैठक से आधा घंटा पहले सूचना मिलने का बताया गया। इस मुद्दे पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि 2 अप्रैल को फिर से बैठक आयोजित की जाएगी। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने इस प्लान पर असहमति जताते हुए कहा कि पार्किंग संचालकों से सामंजस्य बनाकर 70% पार्किंग भरे होने पर ही शहर के बाहर वाहन रोके जाएं।
बाइक से आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था:
एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद के दौरान भारी संख्या में पर्यटक बाइकों से नैनीताल पहुंचते हैं, जिससे सड़क पर भीड़ बढ़ जाती है और यातायात अव्यवस्थित हो जाता है। इस बार, बाइक से आने वाले पर्यटकों के वाहनों को कालाढूंगी और काठगोदाम पर रोकने का निर्णय लिया गया है।
नई पार्किंग व्यवस्था और शुल्क:
अब नैनीताल में सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था बदल दी गई है। टैक्सी और बाइकों को धर्मशाला, लकड़ी टाल और बीडी पांडे अस्पताल के पार्किंग स्थलों पर 25 रुपये का शुल्क देकर पार्क किया जाएगा। तल्लीताल एसओ रमेश बोरा ने बताया कि इस संबंध में तल्लीताल टैक्सी और बाइक चालकों को निर्देश दे दिए गए हैं।