देहरादून :-देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर से बाॅर्डर पर कोविड जांच शुरु कर दी है। फिलहाल पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य किया गया है।प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र,गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा केरल से उत्तराखंड आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर जांच के इंतजाम करने के आदेश दे दिए गए हैं। सरकार ने कहा कि इस नियम का पालन करना जरूरी होगा। महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू कश्मीर और चंडीगढ़ में केस बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इन जगहों पर एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना टेस्ट को इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है।
देश में बढ़ते कोविड-19 हमलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बॉर्डर पर फिर शुरू कर दी कोविड- जांच
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999