उत्तराखंड में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, इस जिले में सबसे अधिक मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Ad
खबर शेयर करें -
Corona knocked again, 166 cases found, highest number of cases in this state

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. प्रदेश में बीते 24 घंटों के भीतर 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है.

34 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में सबसे अधिक 25 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. अन्य मरीजों की पहचान अलग-अलग जिलों से हुई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है और लगातार निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 52 दिनों बाद वहीं मिला भाष्कर का शव… जहां वो अंतिम बार CCTV में आया था नजर

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

कोरोना मामलों में अचानक हुई इस बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं को अपडेट किया जा रहा है. विभाग ने सभी जिलों को टेस्टिंग और ट्रैकिंग की व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना से बचने के लिए क्या करें ?

  • छींकते या खांसते समय रूमाल/टिशू से नाक-मुंह ढकें
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
  • हाथों को साबुन-पानी से अच्छी तरह धोते रहें
  • पर्याप्त मात्रा में पानी और पौष्टिक आहार लें
  • खांसी-बुखार जैसे लक्षण हों तो डॉक्टर से परामर्श लें
  • लक्षण होने पर मास्क पहनें और दूसरों से दूरी रखें
  • बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां देह व्यापार का हुआ भंडाफोड़,8 महिलाओं समेत कई लोग गिरफ्तार

क्या न करें

  • इस्तेमाल किए गए टिशू या रूमाल का दोबारा उपयोग न करें
  • हाथ मिलाने से बचें
  • लक्षण वाले लोगों के संपर्क से दूरी रखें
  • डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें
  • आंख, नाक और मुंह बार-बार न छुएं
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें
Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999