उत्तराखंड में सर्दी का बढ़ता सितम : कड़ाके की ठंड और कोहरा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में सर्द मौसम ने अपनी तीव्रता दिखानी शुरू कर दी है। कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के बीच, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने और मैदानी इलाकों में कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही, मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति के मद्देनजर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस में उबाल, दून में भाजपा सरकार का फूंका पुतला

27 और 28 दिसंबर को हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में हल्की राहत मिली थी, लेकिन अब सर्द हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। देहरादून में सोमवार को भी हल्की धुंध छाई रही, और तापमान में गिरावट आ चुकी है। हालांकि, दिन में चटक धूप से ठंड में थोड़ी राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें -  election results : आशा नौटियाल ने जीत के बाद निकाला रोड शो, जनता का किया धन्यवाद

मुख्यतः पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ने की संभावना है। उधम सिंह नगर में तापमान सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है, जिससे समस्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें -  गुलदार ने तीन साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला , परिवार में कोहराम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। रैन बसेरों का निरीक्षण और अलाव व्यवस्था की जानकारी देने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए आपातकालीन चिकित्सा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999