
ind vs pak toss blunder: भारत बनाम पाकिस्तान (ind vs pak)मैच हो और कोई बवाल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बीते दिन रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप(ICC Womens cricket world cup) में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मैच के दौरान जमकर ड्रामा हुआ। जहां मैच से पहले ही टॉस में ब्लंडर हुआ। तो वहीं मैच के बीच रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। तो वहीं मच्छरों के चलते मैच 15 मिनट के लिए रूका भी रहा।

भारत-पाक मैच में टॉस ब्लंडर Ind vs Pak toss blunder
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस के दौरान रेफरी शांद्रे फिट्स ने एक ब्लंडर कर दिया। दरअसल जैसे ही टॉस का सिक्का उछला, पाक कप्तान फातिमा(Fatima sana) ने टेल्स चूंज किया। लेकिन आया हैड। हालांकि रेफरी ने पता नहीं क्या सुना और पाक की कप्तान को च्वाइंस दी कि वो पहले क्या करना पसंद करेंगी। जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी चुनी। जबकि टॉस हरमनप्रीत कौर(harmanpreet kaur) ने जीता था।

मैच के बीच मच्छरों का अटैक
इसके बाद मैच के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों के झुंड ने अटैक कर दिया। जिसके चलते मुकाबले को 15 मिनट तक रोका गया। पूरे ग्राउंड में धुंए का स्प्रे किया गया। इसके अलावा मैच के बीच पाक की ओपनिंग बैटक मुनीबा अली को रन-आउट दिया गया। इसपर भी जमकर बवाल हुआ।

रन आउट को लेकर भी हुआ बवाल
भारतीय टीम की गेंदबाज क्रांति गौड़ की गेंद पर अपील की गई। बॉल सीधा मुनीबा के पैड पर लगी। लेकिन फिल्ड अंपायर ने LBW से साफ इंकार कर दिया। इसी बीच विकेटकीपर ऋचा घोष ने चालाकी दिखाई और गेंद से विकेट उड़ा दिए। ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला भारत के हक में गया। इसपर भी काफी बवाल हुआ। पाक की कप्तान पवेलियन से बाहर चली गई। जिसके बाद उन्होंने फोर्थ अंपायर से बहस भी की। लेकिन फैसला नहीं बदला।