Ind vs Pak मैच में हुआ बवाल!, टॉस ब्लंडर, मच्छर ब्रेक से लेकर रन आउट तक…जमकर हुआ ड्रॉमा

खबर शेयर करें -
india-vs-pakistan ICC Womens cricket world cup

ind vs pak toss blunder: भारत बनाम पाकिस्तान (ind vs pak)मैच हो और कोई बवाल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बीते दिन रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप(ICC Womens cricket world cup) में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मैच के दौरान जमकर ड्रामा हुआ। जहां मैच से पहले ही टॉस में ब्लंडर हुआ। तो वहीं मैच के बीच रन आउट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। तो वहीं मच्छरों के चलते मैच 15 मिनट के लिए रूका भी रहा।

fatima sana

भारत-पाक मैच में टॉस ब्लंडर Ind vs Pak toss blunder

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस के दौरान रेफरी शांद्रे फिट्स ने एक ब्लंडर कर दिया। दरअसल जैसे ही टॉस का सिक्का उछला, पाक कप्तान फातिमा(Fatima sana) ने टेल्स चूंज किया। लेकिन आया हैड। हालांकि रेफरी ने पता नहीं क्या सुना और पाक की कप्तान को च्वाइंस दी कि वो पहले क्या करना पसंद करेंगी। जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी चुनी। जबकि टॉस हरमनप्रीत कौर(harmanpreet kaur) ने जीता था।

यह भी पढ़ें -  क्षेत्र में मजबूत जड़ें जमा चुके अवैध शराब के कारोबार पर पूर्व विधायक ने पुलिस पर लगाये गम्भीर आरोप। बोले राजनीतिक और पुलिस के संरक्षण में चल रहा है शराब का अवैध कारोबार।जल्द करेंगे एसएसपी नैनीताल से मुलाकात।
fatima sana
Ind vs Pak toss blunder

मैच के बीच मच्छरों का अटैक

इसके बाद मैच के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में मच्छरों के झुंड ने अटैक कर दिया। जिसके चलते मुकाबले को 15 मिनट तक रोका गया। पूरे ग्राउंड में धुंए का स्प्रे किया गया। इसके अलावा मैच के बीच पाक की ओपनिंग बैटक मुनीबा अली को रन-आउट दिया गया। इसपर भी जमकर बवाल हुआ।

यह भी पढ़ें -  ट्रेन की चपेट में आने से एक 22 साल के युवक की दर्दनाक मौत
fatima sana
रन आउट पर बवाल

रन आउट को लेकर भी हुआ बवाल

भारतीय टीम की गेंदबाज क्रांति गौड़ की गेंद पर अपील की गई। बॉल सीधा मुनीबा के पैड पर लगी। लेकिन फिल्ड अंपायर ने LBW से साफ इंकार कर दिया। इसी बीच विकेटकीपर ऋचा घोष ने चालाकी दिखाई और गेंद से विकेट उड़ा दिए। ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने इस जगह दबोचे शराब तस्कर

लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला भारत के हक में गया। इसपर भी काफी बवाल हुआ। पाक की कप्तान पवेलियन से बाहर चली गई। जिसके बाद उन्होंने फोर्थ अंपायर से बहस भी की। लेकिन फैसला नहीं बदला।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999