





*जनता के वोट से बनी सरकार जनता को उजाड़ने की बात करे तो जनता को अपना वोट वापस ले लेना चाहिए :तस्लीम अन्सारी !
बागजाला को मालिकाना अधिकार देने, निर्माण कार्यों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव के अधिकार को बहाल करने, विकास कार्य शुरू करने, पेयजल योजना चालू करने समेत 8 सूत्री मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 70 वें दिन भी जारी रहा ।
70 वें दिन के धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए इन्द्रा नगर विकास समिति के सचिव तस्लीम अन्सारी ने कहा अखिल भारतीय किसान महासभा गरीब मेहनतकश किसानों का संगठन है इसलिए बागजाला का किसान संगठन गाँव के घर जमीन को बचाने के लिए ग्रामीणों की ताकत के बल पर सरकार के उजाड़ने के षड्यंत्र के खिलाफ आन्दोलन कर रहा है उन्होंने कहा जब जनता अपने हक हकूकों की रक्षा करने और अपने विकास की आशा लिए अपने वोट देकर सरकार बनाती है और सरकार जब हक हकूकों की रक्षा करने के बजाय उजाड़ने की नीतियां बनाती है तो निश्चित ही ऐसी सरकार से जनता को अपना वोट वापस मांग लेना चाहिए यानि सरकार से इस्तीफे की मांग करनी चाहिए ।
70 वें दिन के धरना प्रदर्शन को अखिल भारतीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द सिंह नेगी, मो. परवेज, हेमलता, हेमा आर्या, मो. सुलेमान मलिक, प्रेम सिंह नयाल आदि ने सम्बोधित किया ।
70 वें दिन के धरना प्रदर्शन में गोपाल सिंह बिष्ट, आनंद नेगी, सुषमा देवी, दौलत सिंह, मोहन मटियाली, दिनेश चंद्र, बानी आर्य, काव्यांश, अमित कुमार, वेद प्रकाश, पार्वती, भोला सिंह, हरिश्चंद्र, गणेश राम, धनीराम, मंजू देवी, कल्पना देवी, कृष्ण चंद, मंजू देवी, तस्लीम अंसारी, मोहम्मद परवेज, डॉक्टर उर्मिला रेंसवाल, विमला देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी, दीपा, तुलसी देवी, हेमा देवी, निशा, रेशमा, सुमेर, रेबाधर, हेमा देवी, सना नईम, शिवा सलीम, अलीशा नसरुद्दीन, साजिद, प्रेम सिंह नयाल, दीवान सिंह बरगली, शमा परवीन, शकीला खातून, शमीम, रियाज खां, नाजरीन, मोहम्मद सुलेमान मलिक, नसीम अहमद, नसीम अहमद, मारूफ अली, मीना भट्ट, ललिता देवी, हेमा देवी, पूजा, हर्षिता टम्टा आदि मौजूद रहे । सभा का संचालन किसान महासभा बागजाला के सचिव वेद प्रकाश ने किया ।


