क्रशरों की मनमानी के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान -खनन कारोबारियों ने दी उग्र आंदोलन की भी चेतावनी

खबर शेयर करें -

 

मोटाहल्दू। गौला नदी के बरेली रोड में 16 स्टोन क्रशरों की मनमानी के खिलाफ खनन कारोबारियों ने रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्टोन क्रशरों में आरबीएम न डालने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।   विदित हो कि बरेली रोड लालकुआं क्षेत्र के स्टोन क्रशर संचालकों ने बैठक कर लिखित पत्र जारी करते एक मार्च से पूर्व में खनन व्यवसायियों से तय किए गए रेटों में दो रुपये कम करने का निर्णय लिया है। क्रशर स्वामियों का कहना है कि इन रेटों से अधिक में क्रशर चलाना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते उन्हें दो रुपये रेट कम करने पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  रामनगर के एक ग्रामीण को जंगल में हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतारा

रेट कम करने वाले स्टोन क्रशरों में बरेली रोड, रामपुर रोड और लालकुआं क्षेत्र के सभी स्टोन क्रशर शामिल हैं। इधर खनन कारोबारियों की बैठक में तय किया गया कि स्टोन क्रशर संचालक के दो रुपये रेट गिराने पर वह गौला नदी से खनन निकासी अनिश्चितकालीन के लिए बंद करेंगे। सभी गेट अध्यक्षों ने कहा कि स्टोन क्रशरों ने दो रुपये खरीद रेट घटाने के बाद वाहन स्वामियों ने अब अनिश्चितकाल के लिए गेट बंद करने का निर्णय ले लिया है। पूर्व में खनन विभाग की मध्यस्थता में 30 रुपये रेट तय हुआ था, जो मात्र दस दिन में ही दो रुपए गिरा दिए। बैठक में अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जीवन कबड्वाल, प्रधान शंकर जोशी, जीवन बोरा, सुरेश जोशी, विजय खोलिया, भगवान धामी, पंकज दानू, रमेश काण्डपाल, इन्द्र सिंह नयाल के अलावा भारी संख्या में वाहन स्वामी मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  लोकतंत्र की खूबसूरती: जिस शहर में सफाई कर्मचारी थे कुलदीप “टीटा” उसी शहर के मेयर बन गए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999