28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगी भारत-चीन की सेना, गलवां में संघर्ष के बाद से बिगड़े थे हालात  

Ad
खबर शेयर करें -
India and China's armies will completely retreat by 28-29 October

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना और चीनी सेना इस महीने की 28-29 अक्टूबर तक पूरी तरह से पीछे हट जाएंगी। चीन के साथ समझौते पर सेना के सूत्रों ने बताया कि पहले कूटनीतिक स्तर पर समझौते की रुपरेखा पर सहमति बनी, फिर सैन्य स्तर पर बातचीत हुई।

गलवां में संघर्ष के बाद से हालात बिगड़े थे

बता दें कि गलवां में संघर्ष के बाद से हालात बिगड़े थे। मामले में रक्षा अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों की वापसी शुरु हो गई है। उन्होनें बताया कि दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार, भारतीय सैनिकों ने संबंधित क्षेत्रों में पीछे के स्थानों पर अपने सैनिकों को वापस लाना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  लोकसभा चुनाव 2024: ऋषिकेश पहुंच पीएम मोदी ने की जनसभा शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

इससे पहले 21 अक्टूबर को भारत ने घोषणा की कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त करने के लिए चीन के साथ समझौता किया है, जिससे चार साल से ज्यादा समय से चल रहा सैन्य गतिरोध समाप्त हो रहा है।  

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

वहीं 24 अक्टूबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों देश समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धातों के आधार पर जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए आम सहमति पर पहुंच गए हैं। उन्होनें कहा कि इसमें पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और चराई की बहाली शामिल है। राजनाथ सिंह ने संबंधं में प्रगति का श्रेय निरंतर बातचीत में संलग्न होने की शक्ति को दिया क्योंकि जल्द या बाद में समाधान सामने आएगा।

यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा शहरी नगर निगम क्षेत्र में दो जंगली जानवर घुरड़ आबादी क्षेत्र में घूमने से वन्य जीव को खतरा,देखे video

वहीं उन्होनें दूसरे चाणक्य रक्षा वार्ता में मुख्य भाषण देते हुए कहा, भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ कुछ क्षेत्रों में अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं। समान और पारस्परिक सुरक्षा के सिद्धातों के आधार पर जमीनी स्थिति को बहाल करने के लिए व्यापक सहमति बन गई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999