भारत ने कर ली युद्ध की तैयारी!, 7 मई को बजेंगे जंग वाले Siren

Ad
खबर शेयर करें -

mock drill air-raid-sirens-in india

भारत-पाक तनाव के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी की 7 मई को देशभर में एक साथ साइरन(Siren) बजने वाला है। ये साइरन हवाई हमले से पहले का अलर्ट होगा। दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कल यानें की 7 मई को देशभर में एक मॉक ड्रिल(Mock Drill) का ऐलान किया है।

7 मई को पूरे देश में बजेगा साइरन Mock Drill in India

दरअसल ये मॉक ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकी ‘किसी भी हमले’ की सूरत में लोग घबराएं नहीं और समझदारी से काम लें। जंग वाला सायरन आमतौर पर प्रशासनिक भवन, पुलिस विभाग के मुख्य कार्यालयों में, फायर स्टेशन, सैन्य बलों के ठिकानों और शिविरों भीड़भाड़ वाले इलाकों संवेदनशील इलाके जैसे दिल्ली-नोएडा जैसे बड़े शहरों में
लगाया जाता है।

यह भी पढ़ें -  लखनऊ से घूमने आया पर्यटक.गिरा खाई में. मच गई चीख-पुकार

क्यों होती है मॉक ड्रिल? What is Mock Drill?

ये सायरन एक खास तरह का वॉर्निंग सिस्टम होता है। लिहाजा ये बहुत तेज आवाज में बजता है। ये सायरन युद्ध, एयर स्ट्राइक या आपदा जैसी emergencies में इंफोर्मेशन देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका पर्पज लोगों को चेतावनी देना और उन्हें safety measures के लिए तैयार करना होता है। हालांकि ये पहली बार नहीं है कि देश में ये साइरन बजा हो।

यह भी पढ़ें -  रानीखेत के गोल्फ मैदान तक पहुंची जंगल की आग, मची खलबली

कब-कब देश में बजा साइरन?

इससे पहले भी जब देश युद्ध के मुहाने पर खड़ा था तब इस साइरन का इस्तेमाल किया गया था। दशकों बाद हो रही ये ऐक्सरसाइज कहीं ना कहीं जंग की चेतावनी है। इससे पहले

  1. 1962 के चीन युद्ध के वक्त
  2. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वक्त
  3. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के वक्त
  4. कारगिल युद्ध के वक्त

भारत ने पाकिस्तान से कर ली युद्ध की तैयारी!

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच का माहौल गर्म होता जा रहा है। जहां एक तरफ भारत ने पहलगाम हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु समझौता खत्म कर चेनाब का पानी रोक दिया। वहीं पाकिस्तान भी ऐलओसी पर लगातार सीजफायर ब्रेक कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  भालू की पित्त के साथ दो वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किए गिरफ्तार.कारतूस भी बरामद

लगातार भारत को गीदड़ भभकी भी दे रहा है। हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर जो काफी वक्त से लापता बताए जा रहे थे। अब एक नए वीडियो में टैंक पर चढ़कर भारत को गीदड़ भभकी देते नजर आ रहे हैं। किसी भी सैन्य दुस्साहस का पाकिस्तान सख्ती से जवाब देगा। हालांकि इस सब के बीच इस मॉकड्रील को जंग का ऐलान मान लिया जाए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999