
चम्पावत ।
चम्पावत जिले के बनबसा एनएचपीसी में भारत नेपाल अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। एनएचपीसी गेस्ट हाउस बनबसा में आयोजित बैठक में कोविड़ संक्रमण के बढ़ते प्रभाव, सीमा विवाद, तस्करी, सूखा बन्दरगाह सहित विभिन्न मुद्दों में चर्चा की गई जिसमें दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा आपसी सामंजस्य से समस्याओं को सुलझाने पर सहमति बनी । चम्पावत के जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने इंडो नेपाल बैठक में ब्रहम्म देव में नो मेंस लैंड पर हो रहे अतिक्रमण पर भारत का पक्ष रखा। दोनो देशो के अधिकारियों ने कहा कि नो मैन्सलैंड पर हुए अतिक्रमण को रोकेने के लिये प्रयास किये जायेंगे तथा दोनो देशो द्वरा सर्वे किये जाने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सीडीओ नेपाल राम कुमार महतो ने नेपाल के अधिकारियों द्वारा समस्याओं का संज्ञान लेते हुए दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं को निपटाने में सहयोग की बात कही। नेपाल कंचनपुर के सीडीओ राम कुमार महतो ने बताया कि बैठक में नेपाल क्षेत्र में गैरकानूनी क्रियाकलापों ,तस्करी रोकने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने सहित विभिन्न समस्याओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है। उन्होंने बताया कि नेपाल और भारत के बीच गहरा सम्बन्ध है इसे और मजबूत करने के लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारीयो के बीच सामंजस्य स्थापित कर सूचनाओं के आदान प्रदान से होगी ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह सिंह मर्तोलिया, उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटिया, सीओ अविनाश वर्मा और नेपाल से सहायक सीडीओ कंचनपुर अशोक कुमार भंडारी, पुलिस अधीक्षक कंचनपुर उमा प्रसाद चतुर्वेदी, डिप्टी इन्वेस्टीगेशन डायरेक्टर कमल प्रसाद, शेफ कस्टम ऑफिसर मिमांगसा अधिकारी समेत दोने देशो के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।