बुजुर्ग अपनी पेंशन जारी रखने के लिए नवम्बर माह में जीवित प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर काफी चिन्तित रहते हैं। ऐसे में बुजुर्गों की सुविधा के लिए भारतीय डाक विभाग के इंडियापोस्ट पेमेंट्स बैंक(IPPB) ने घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का रास्ता आसान कर दिया है। कुंतीपुरम, हिम्मतपुर तल्ला के 75 वर्षीय पेंशनधारक श्रीनिवास मिश्र ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुए रविवार को अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवाया।
इंडियापोस्ट पेमेंट्स बैंक(IPPB) नैनीताल के असिस्टेंट मैनेजर देवाशीष जोशी ने श्रीनिवास मिश्र के घर आकर उनका प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाते हुए बताया कि कोई भी पेंशनधारक बुजुर्ग डोरस्टेप डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) के लिए अनुरोध कर सकता है-
Post Info app द्वारा या वेबसाइट के माध्यम से
https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार नम्बर, पेंशन नम्बर, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नम्बर होना ज़रूरी है।
वेबसाइट या ऐप के द्वारा आपके अनुरोध के तत्काल बाद इंडियापोस्ट पेमेंट्स बैंक(IPPB) के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और समय, सुविधा के अनुसार आपके घर आकर प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस, बाधारहित है। विभागीय अधिकारी द्वारा आधार से लिंक आपका बायोमेट्रिक मशीन पर दर्ज करते ही जीवन प्रमाण पत्र जेनरेट हो जायेगा, जिसका मैसेज पेंशनधारक के मोबाइल पर आ जायेगा। पेंशनधारक इस लिंक पर जाकर भी अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login
अंत में आपको 70 रुपये कैश में उक्त अधिकारी को देने होंगे। विभाग घर तक आने का कोई भी चार्ज नहीं लेता है।