भारत संकल्प यात्रा’ का आगाज, राज्यपाल ने दिखाई मोबाइल वैन को हरी झंडी

खबर शेयर करें -

जनजातीय दिवस के अवसर पर राज्यभर में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आगाज किया गया। राजधानी देहरादून में ले.ज. सेवानिवृत्ति राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया।

.
‘भारत संकल्प यात्रा’ का आगाज
ले.ज. सेवानिवृत्ति राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बताया कि इसके पीछे का मकसद भारत सरकार की अनेकों योजनाओं के बारे में आम जनमानस को रूबरू करवाना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार प्रसार के लिए तैयार किए गए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने रवाना किया है।

यह भी पढ़ें -  जानिए उत्तराखंड में आज कौन-कौन से स्टार प्रचारक झोकेंगे ताकत

आम जनमानस तक पहुंचाई जाएगी सरकारी योजनाएं

Ads.
राज्यपाल ने बताया कि आज संकल्प विकास यात्रा का रथ देहरादून के धूलकोट और तिपरपूर में आयोजित कार्यक्रम में जाकर लोगों को जागृत करने का काम करेंगे। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह यात्रा 15 नवंबर से आगामी 26 नवंबर तक पूरे प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। जिसमें राज्य के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके।

Advertisement