भारतीय रेलवे ने पहली बार किया रेल रक्षक दल का गठन, जानें इसकी खासियत

खबर शेयर करें -

India Railway established first time rail Raksha dal for stop the train accident

देश में रेल घटनाएं काफी बढ़ गई है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए पहली बार भारतीय रेलवे ने पहली बार रेल रक्षक दल का गठन किया है। एक पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रुप में भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में यह पहल शुरु की है। रेल रक्षक दल तत्काल दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य करने में सक्षम है। उत्तर पश्चिम रेलव के आईजी आरपीएफ ज्योति कुमार सतीजा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारे रेल मंत्री ने किसी भी दुर्घटना के दौरान बचाव में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए यह पहल की है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून -(भर्ती -भर्ती) समूह ‘ग’ के 370 पदो पर आई भर्ती, 25 से आवेदन शुरू

उत्तर पश्चिमी रेलवे को मिली जिम्मेदारी

यह जिम्मेदारी उत्तर पश्चिमी रेलवे को दी है और आरपीएफ और मैकेनिकल टीम को 4 हफ्ते की विशेष ट्रेनिंग दी गई है। हमारी टीम रेल रक्षा दल कम से कम समय में दुर्घटना स्थल पर पहुंचेगी। यह एक बहुत ही ऐतिहासिक पहल है। उन्होनें कहा कि भारतीय रेलवे ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल रक्षा दल टीम और उपकरण स्थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पहुंचे सचिन पायलट,बीजेपी पर साधा निशाना

रेल रक्षक दल में चार इकाइयां शामिल

रेल रक्षक दल में चार इकाइयां शामिल हैं, जिनमें पांच आरपीएफ टीमें और एक मैकेनिकल टीम शामिल है। इस टीम को ट्रेन हादसों से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही यह टीम तुरंत मौके पर रवाना हो जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999