ज्वेलरी शोरूम डकैती कांड : लूट में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस को लाया जा रहा रिमांड पर देहरादून

Ad
खबर शेयर करें -

राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स में नौ नवम्बर को हुई करोड़ों की लूट मामले में देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें प्रिंस पर दो लाख का इनाम घोषित था। देहरादून पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को लेकर जल्द ही देहरादून पहुंचेगी।

बिहार से किया आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार
दून रिलायंस के ज्वैलरी शोरुम में लूट मामले में पुलिस ने लूट में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को वैशाली से गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस लूट में शामिल मुख्य आरोपी है। देहरादून पुलिस प्रिंस के साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जिसके बाद से प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए चौतरफा दबाव बनाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -  बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं ने लगाए जय बद्री विशाल के जयकारे, सीएम धामी ने किए दर्शन

प्रिंस को लाया जा रहा देहरादून
आरोपी प्रिंस कुमार को वैशाली से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा रहा है। जहां उससे घटना के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी। किसी भी वक्त आरोपी प्रिंस देहरादून पहुंच सकता है। बता दें दून पुलिस लूट में शामिल दो मुख्य आरोपी विक्रम और अभिषेक को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।

यह भी पढ़ें -  तेज आंधी-तूफान के बीच कार में आ गिरा पेड़, एक की गई जान

ये है पूरा मामला
दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की दून में मौजूदगी के दौरान हथियार बंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब 14 करोड़ के ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

घटना के दिन से ही दून पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ में जुटी है। दून पुलिस की विभिन्न टीमें बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में डेरा डाले हुए है और लगातार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999