पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन ई0वी0एम तथा विभिन्न प्रपत्रों, और सामग्री जो निर्वाचन के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी की जानकारी प्रदान की गई

Ad
खबर शेयर करें -


पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन ई0वी0एम तथा विभिन्न प्रपत्रों, और सामग्री जो निर्वाचन के दौरान प्रयोग में लाई जाएगी की जानकारी प्रदान की गई।


मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया गया कि मतदान के दिन वास्तविक मतदान से पूर्व अभिकर्ताओं की उपस्थिति मे अनिवार्य रूप से मॉक पोल कराया जाएगा। मतदान कार्मिको को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु पोस्टल बैलट की जानकारी भी दी गई।
साथ ही प्रशिक्षण मे ppt के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक उम्र, अहर दिव्यांग मतदाता तथा covid 19 से प्रभावित मतदाता को पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी दी गई। बताया गया कि प्रत्येक मतदान दल मे दो मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, सुरक्षा अधिकारी रहेंगे। निर्वाचन की गोपनीयता के साथ सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।पोस्टल बैलट की सुविधा लेने वाले निर्वाचक के प्रथम बार न मिलने पर दुबारा सूचना दे कर मतदान दल उनके घर जाएगा। यदि दूसरी बार भी निर्वाचक नहीं मिलते है तो उस परिस्थितियों मे उस निर्वाचक के लिए आगे कोई कार्यवाही नही की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी/सहायक परियोजना निदेशक सुश्री विम्मी जोशी, हिलक विकास अधिकारी श्री संतोष पंत, श्री जीवन कलौनी, अशोक कुमार, एम0पी0जोशी, अनिल रौतेला ने प्रशिक्षण प्रदान किया, प्रस्तुतिकरण में कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज बिष्ट ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें -  मुरादाबाद में मुठभेड़,एक लाख का ईनामी खनन माफिया जफर गिरफ्तार

जिला सूचना अधिकारी, चंपावत।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999