लालकुआं में मुक्तिधाम की भूमि का निरीक्षण करते नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं भूगर्भीय वैज्ञानिक

खबर शेयर करें -

लालकुआं। मुक्तिधाम भूमि को वन विभाग से नगर पंचायत को हस्तांतरित करने के क्रम में भूगर्भीय वैज्ञानिकों ने मुक्ति धाम में जाकर स्थलीय निरीक्षण करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
नगर पंचायत लालकुआं द्वारा नगर के मुक्तिधाम को भव्य एवं विस्तृत रूप प्रदान करने के लिए उक्त भूमि को नगर पंचायत में हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसके तहत अब तक जिला प्रशासन और वन विभाग से संस्तुति मिलने के पश्चात मंगलवार को भूगर्भ वैज्ञानिकों के दल ने लालकुआं स्थित मुक्तिधाम स्थल में आकर विस्तृत निरीक्षण किया।
नगर पंचायत लालकुआं द्वारा नगर में स्थित मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार के लिए पिछले 1 वर्ष से जबरदस्त तैयारी की जा रही है, जिसके तहत जिला प्रशासन और वन विभाग से उक्त .88 हेक्टेयर भूमि नगर पंचायत को हस्तांतरित करने की कार्रवाई चल रही है, उक्त भूमि नगर पंचायत के अधीन आने के बाद भूमि की डीपीआर बनाकर शासन को प्रेषित की जाएगी। निरीक्षण करने वालों में भूवैज्ञानिक दीपेंद्र चंद्र, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, पिता समेत 7 साल के बच्चे की मौत

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मुक्तिधाम की भूमि का हस्तान्तरित होने के बाद नगर पंचायत उसका जीर्णोद्धार करने के साथ-साथ विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999