पृथ्वी दिवस पर बच्चों को वृक्षारोपण के लिए किया प्रेरित

खबर शेयर करें -

अकेशिया पब्लिक स्कूल अपर नत्थनपुर नेहरू ग्राम में छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी दिवस पर चित्रकारी की गयी। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा मारिया ने बच्चों को पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया व बच्चों को वृक्षारोपण करने व उनकी देखभाल करने के बारे में जागरूक किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक मनमीत सिंह ढिल्लन, उप प्रधानाचार्या ममता रावत, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  यहां स्कूल की जगह छात्रा दोस्त के साथ पहुंची होटल, पुलिस ने दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़ा


विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जन जागरूकता रैली।।
रामनगर। ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल हिम्मतपुर ब्लॉक के विद्यार्थियों ने विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में रामनगर के विभिन्न क्षेत्रों ( बद्रीविहार, शांतिकुंज ,माजरा रोड, मधुबन, आर के पुरम, एस के पुरम, गुमानपुर, चिल्किया, कीर्तिकुञ्ज में नीम एवं तुलसी के पौंधो का वितरण किया एवं जन जागरूकता रैली भी निकाली।
कार्यक्रम के लिए ग्रेट मिशन स्कूल को जे ऐन नर्सरी शिवलालपुर चुंगी रामनगर के द्वारा 900 पौंधे निःशुल्क प्रदान किये।

यह भी पढ़ें -  केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में दाखिले के लिए आवेदन एक अप्रैल से शुरू होंगे


विश्व पृथ्वी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का क्षेत्र के लोगो ने तहे दिल से स्वागत एवं स्कूल की इस पहल की जमकर सराहना की।
स्कूल के शिक्षकों के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम प्रधानों, समाज सेवियो ने भी सहयोग किया।


पौंधों को वितरित करते हुए स्कूल के छात्र छात्राओं ने अभिभावकों से पौंधो को नियमित पानी देने खाद देकर उन्हें सींचने के साथ ही उनकी देख रेख की अपील की।

यह भी पढ़ें -  मचा हड़कंप -जब सूचना लगी कि मुख्यमंत्री धामी के नगर तराई स्थित मकान में एक सांप घुस गया

शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने अभिभावकों को नीम व तुलसी के पौंधों के लाभ बताये। इस पुरे कार्यक्रम में स्कूल निदेशक डॉ प्रसून श्रीवास्तव,प्रधानाचार्या डॉ नलिनी श्रीवास्तव एवं स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999