International Yoga Festival 2025 : 20 हजार से अधिक योग साधक आएंगे ऋषिकेश, जया किशोरी देंगी प्रवचन

Ad
खबर शेयर करें -

YOGA DAY

International Yoga Festival 2025 : योगनगरी ऋषिकेश में एक से सात मार्च के बीच होने जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में धर्म, आध्यात्म और योग जगत के जाने माने गुरुओं और योगाचार्य का भी सानिध्य मिलेगा. बता दें योग महोत्सव का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. महोत्सव में 20 हजार से अधिक योग सड़कों के पहुंचने की उम्मीद है.

20 हजार से अधिक योग साधक आएंगे ऋषिकेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश, सदियों से योग की भूमि रही है. देश-विदेश के योग साधक इसी वजह से ऋषिकेश खिंचे चले आते हैं. सीएम ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान में भी योग की अहम भूमिका है. इसलिए सरकार ऋषिकेश में योग गतिविधियों को लोकप्रिय बनाने का प्रयास कर रही है. अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव (International Yoga Festival 2025) इसी दिशा में एक कदम है.

यह भी पढ़ें -  अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, सात लोग घायल

जया किशोरी समेत इन हस्तियों का मिलेगा मार्गदर्शन

जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम और पर्यटन विभाग की ओर से गंगा रिसोर्ट ऋषिकेश में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में 20 हजार से अधिक योग साधक और प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है. महोत्सव में स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, आचार्य बालकृष्ण, स्वामी आत्मस्वरूप, जया किशोरी, अक्षत गुप्ता का मार्गदर्शन मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  SSP नैनीताल के अभियान "ऑपरेशन रोमियो" ने रामनगर क्षेत्र में 101 हुड़दंगियों और मनचलों को सिखाया सबक

देश-विदेश के योगाचार्यों कराएंगे योगाभ्यास

विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रतिदिन शाम को होने वाले सांस्कृतिक समारोह में इंडियन ओशियन प्रेम जोशुआ, ज्योति नूरान, नरेंद्र सिंह नेगी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, उत्तराखंडी लोक नृत्यों की प्रस्तुति भी होगी. अलग-अलग सत्रों में ग्रैंड मास्टर अक्षर, योगी अभिषेक सोती, योगिनी ऊषा माता, डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी, डॉ अर्पिता नेगी, योगिनी उर्मिला पांडेय और मेघा चौधरी भी व्याख्यान देंगी. प्रतिदिन देश-विदेश के योगाचार्यों द्वारा साधकों और प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराए जाएंगे.

ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा योग महोत्सव

मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन दशकों से ऋषिकेश में यह आयोजन होता आ रहा है. पिछले साल 42 देशों के 890 विदेशी मेहमान ऋषिकेश पहुंचे थे. इस बार यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है. प्रतिभाग करने के लिए ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण भी किए जा रहे हैं. ऑनलाइन पंजीकरण https://gmvnonline.com पर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस बार योग महोत्सव ग्रीन थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इसलिए महोत्सव से पहले और बाद में आयोजन स्थल और गंगा तट पर विशेष सफाई अभियान संचालित किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999