डिवाइडर से टकराकर ट्रक के पीछे घुसी कार ,तीन की मौत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां हरिद्वार- रुड़की राजमार्ग में स्थित बहादराबाद के पास डिवाइडर से टकराने के बाद कार ट्रक के पीछे घुस गई और इस दुर्घटना के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा देर रात को हुआ। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो चचेरे भाई थे और वही कार चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा एनएचएआई को नोटिस भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का नया सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत…


प्राप्त समाचार मुताबिक चार युवक कार से रेवाड़ी हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे थे और करीब 11:00 बजे बहादराबाद रघुनाथ मॉल के पीछे हाईवे के मोड़ पर पहुंचकर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर ट्रक के पीछे घुस गई। स्थानीय लोगों को इस बात की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो युवकों की मौत मौके पर ही हो गई थी और एक युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। युवकों की पहचान 23 वर्षीय हेमंत यादव, 29 वर्षीय रोहित ,23 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। फिलहाल कार चालक विनय सैनी पुत्र आनंद सैनी गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस छोड़ रहे हैं हरीश रावत! इस फोटो से मची हलचल


बता दें कि इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिसका मुख्य कारण खतरनाक मोड़ और मार्ग में अधिक ढलान है। सड़क पर अंधेरा छाया रहता है बिजली की व्यवस्था नहीं है फिलहाल पुलिस की तरफ से एनएचएआई को नोटिस भेजा गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999