इंजा मुश्रीफ-मिस कुमाऊ, गंगा राणा- मिसेज कुमाऊ बनी, जबकी राहुल रियांश बने उत्तराखंड बेस्ट डांसर

खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।
पंखुड़ियाँ सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव व प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को आदर्श प्राथमिक पाठशाला हल्दूचौड़ में आयोजित मिस एन्ड मिसेज कुमाऊ प्रतियोगिता में इंजा मुश्रीफ बनी मिस कुमाऊ-2021 विनर, दूसरा स्थान-ममता देवाल, तीसरा स्थान- मानसी आर्या को मिला। जबकि गंगा राणा- मिसेज कुमाऊ विनर बनी, योगिता बनोला-दूसरा व मीना राणा-तीसरा स्थान प्राप्त किया। यहां परिचय, प्रश्न उत्तर, कैटवॉक व टेलेंट इत्यादि 3 राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाया, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।


यहां उत्तराखंड बेस्ट डांसर का खिताब- राहुल रियांश को मिला, जबकि- दूसरा स्थान-गौतम, तीसरा स्थान-राहुल पांडे, चौथा-किरन व ज्योति तथा पांचवा श्रेयशी पालनी को मिला।
इस दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार व पंजाब के प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे देख दर्शक भी रोमांचित हो गए। उन्होंने बॉलीवुड, सेमी क्लासिकल, उत्तराखंडी व पंजाबी में प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता एकल नृत्य, युगल नृत्य व समूह नृत्य जूनियर व सीनियर वर्ग में थी। यहां कुमाऊनी हास्य कवि शंकर दत्त जोशी पनुवा ने अपनी कविताओं से खूब हंसाया।
निर्णायक- स्काई गंगवार, कनक चंद, मीना अंडोला व स्वास्तिका रावत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता-ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने की, संचालन-रिम्पी बिष्ट, आशीष दुम्का, सुमित बिष्ट, मुस्कान बिष्ट, सोनी मिश्रा, नेहा बिष्ट व दीप्ति जोशी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति को संजोय रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है, इससे संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व भाजपा नेता हेमंत नरूला ने कहा कि अपनी विशेष पहचान बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम उचित मार्गदर्शन करते है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता कमलेश चंदोला, समाजसेवी नदीम खान व वरिष्ठ पत्रकार नागेश दुबे ने विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए कार्यक्रम की खुलकर प्रशंसा की ओर प्रोत्साहन करने की बात की।
यहां अथितियों में वरिष्ठ संपादक व पत्रकार अजय चौहान, नीरू भल्ला, सुशील शर्मा, फरहत रउफ, चंद्रशेखर अंडोला, पूर्व प्रधान बीड़ी खोलिया, बंटी खोलिया, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, ग्राम प्रधान रुक्मणि नेगी, ग्राम प्रधान मीना भट्ट, ग्राम प्रधान हेमा जोशी, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, मोहनी रावत, अलका टंडन, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, भास्कर सुयाल, राजेश अग्रवाल, प्रमोद बमेटा, रमेश जोशी, भुवन गरवाल, विक्की पाठक, गगन जोशी, गौतम भट्ट, कमलेश पांडे, पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष शोभा जोशी, छात्रा नेत्री गुड्डू बिष्ट, छात्र नेता दीपांशु जोशी उपस्तिथ थे। जबकि योगेश बुधलाकोटी, कौस्तुभ चंदोला, प्रियंका गोस्वामी, पवन पाठक, पारस काण्डपाल, राहुल बिष्ट, डॉली अग्रवाल, मनीष गोस्वामी, प्रिया रंधावा, राजेन्द्र प्रसाद, हर्षिता बमेटा, दीपक रौतेला थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एमपी के नव निर्वाचित सीएम पहुंचे उत्तराखंड, धामी ने किया स्वागत

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999