भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने लॉन टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर(Himani Mor) के साथ शादी कर ली है। 19 जनवरी को नीरज ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर खुशखबरी साझा की। ऐसे में फैंस न्यूली वेड कपल के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। फैंस जानना चाहते है कि नीरज और हिमानी मोर की लव मेरिज है या अरेंज मेरिज? ऐसे में इस बारे में उनकी सास ने खुलासा कर दिया है।
Himani Mor और Neeraj Chopra की हुई अरेंज मैरिज
हिमानी मोर(neeraj chopra wife) सोनीपत के लड़सौली गांव की हैं। उनकी मां मीना मोर और उनकी स्कूल टीचर ने हिमानी और इस शादी से जुड़ी कई जानकारियां साझा की है। मीना मोर ने ये साफ बताया कि ये शादी लव मैरिज नहीं थी। बल्कि दोनों परिवारों की सहमति से ये विवाह किया गया। करीब सात-आठ साल से दोनों एक दूसरे के परिवार को जानते हैं। साथ ही न्यूली वेड नीरज और हिमानी भी एक-दूसरे से परिचित थे।
पारिवार की सहमति से हुई शादी
मीना मोर ने कहा, “ये शादी एक-दूसरे के परिवार की सहमति से हुई है और 14 से 16 जनवरी तक सभी रस्में पूरी हुई हैं। हिमाचल में शादी हुई है। दोनों परिवार और बच्चे एक-दूसरे को जानते थे। यह पारिवारिक मेलजोल काफी लंबे समय से रहा है। दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में उपयुक्त पाया. दोनों 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। हिमानी यूएस में पढ़ रही हैं और जॉब भी कर रही हैं।”
हिमानी मोर का परिवार भी खेल से जुड़ा
मीना मोर ने आगे बताया, ”हिमाचल में एक लोकेशन पर केवल परिवार के खास लोगों की मौजूदगी में शादी सम्पन्न हुई थी और इसमें सभी तरह की रस्में निभाई गई थीं जैसे हल्दी, मेंहदी, डीजे नाइट, डांस आदि.”
मीना ने आगे बताया कि, “हिमानी के पिता कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं और हाल में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर हुए हैं. दादा एक किसान थे. यह परिवार खास तौर से खेलों से जुड़ा हुआ है।”
रिसेप्शन की योजना
मीना मोर ने यह भी बताया कि जल्द ही एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों परिवारों के बीच विचार-विमर्श होगा। शादी में पारंपरिक रस्में निभाई गईं, जिनमें हल्दी, मेहंदी, डीजे नाइट, और डांस शामिल थे।
उन्होंने कहा, “हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा को विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हिमानी हमारे लिए एक सेलिब्रिटी से ज्यादा एक ऐसी लड़की हैं जो बहुत मेहनती थीं, जिसने केवल सपने ही नहीं देखे, बल्कि उन्हें पूरा करने के लिए बहुत मेहनत भी की।