ये राजनीतिक षड़यंत्र है, जनता इसका जवाब देगी, राउज एवेन्यु कोर्ट के बाहर बोले सीएम केजरीवाल

Ad
खबर शेयर करें -




दिल्ली के शराब नीति केस में गिरफ्तार हुए सीएम केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम राउज एवेन्यु कोर्ट मे पहुंच गई है। कोर्ट के बाहर मीडिया का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीतिक षड़यंत्र है और जनता इसका जवाब देगी। राउज एवेन्यु कोर्ट में दिल्ली के 4 कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राज कुमार आनंद भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें -  भाजपा ने विधायक मुन्ना सिंह चौहान और खजानदास को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटाया

बता दें केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने दावा किया है कि आज सीएम केजरीवाल कोर्ट के अंदर शराब घोटाले में बड़ा खुलासा करेंगे। ऐसे में सबकी नजरें राउज एवेन्यु कोर्ट पर है कि आखिर सीएम केजरीवाल ऐसा कौन सा बड़ा खुलासा करने वाले हैं।

ईडी करेगी मांग
आज ही केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म हो रही है और हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए आज केजरीवाल को अदालत में पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक ईडी आज केजरीवाल की 7 दिनों की अतिरिक्त हिरासत की मांग करेगी। इसके पीछे कुल दलीलें देगी जिनमें

यह भी पढ़ें -  भ्रामक विज्ञापन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के माफीनामे को दिखावटी बताते हुए किया अस्वीकार

उनके समक्ष भी बड़े पैमाने पर दस्तावेज रखे जा सकते हैं।
वह जांच के दौरान सहयोग नहीं कर रहे हैं।
अन्य आरोपियों से उनका आमना- सामना कराना है।
रिश्वत कैसे प्राप्त की गई और अपराध की आय का उपयोग कैसे किया गया।
वहीं संघीय जांच एजेंसी ने कथित उत्पाद शुल्क घोटाले में पूछताछ के लिए आप गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर, रामाराव वाद्या और दो अन्य को तलब किया है। अमित पालेकर ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। ईडी ने उनसे गोवा या दिल्ली में अपने बयान दर्ज करने को कहा था

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999