ITI का छात्र निकला स्मैक तस्कर

Ad
खबर शेयर करें -

नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी और चोरगलिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम स्मैक के साथ खटीमा के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभय सिंह (19) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी खटीमा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार में बोले CM, शहर में नहीं है कांग्रेस की कोई उपलब्धि, व्यक्तिगत लाभ के लिए चाहिए सत्ता

10 लाख के माल के साथ आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है अभय देहरादून में आईटीआई का छात्र है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार अभय अपने दोस्त तुषार शर्मा से स्मैक खरीदकर लाया था। बरामद की गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। अब पुलिस फरार तस्कर तुषार शर्मा की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  बडी खबर-हाईकोर्ट ने अवमानना याचिका पर की सुनवाई, प्रमुख वन संरक्षक समेत दो डीएफओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पैसे के लालच में छात्र बना नशा तस्कर
आरोपी छात्र अभय सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने दोस्त तुषार से स्मैक खरीदकर अधिक पैसे कमाने के लालच में हल्द्वानी शहर में बेचने के लिए ला रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999