CM Dhami का मास्टर स्ट्रोक, UCC कमेटी ने सौंपा ड्राफ्ट

खबर शेयर करें -



यूसीसी (Uniform Civil Code) के लिए गठित की गई विशेषज्ञ समिति ने ड्राफ्ट धामी सरकार को सौंप दिया है। बता दें लाखों लोगों के सुझावों के बाद ये ड्राफ्ट तैयार किया गया है।


UCC कमेटी ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट
यूसीसी के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट सौंपने से पहले CM Dhami से मुलाकात की। बता दें कल कैबिनेट बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसे छह फरवरी को विधानसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों के पहिये जाम, यात्री हुए परेशान

विधानसभा में पेश कर लाएंगे विधेयक : CM
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम सभी बहुत लंबे समय से ड्राफ्ट का इंतजार कर रहे थे। आज हमें यूसीसी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हम इसे राज्य विधानसभा के दौरान रखेंगे और इस पर आगे चर्चा की जाएगी।

क्या होता है Uniform Civil Code ?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) एक देश एक नियम के तहत काम करता है। इसके तहत सभी धर्म के नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गोद लेना, विरासत और उत्तराधिकार जैसे कानूनों को एक कॉमन कानून के तहत नियंत्रित करने की बात कही गई है। फिर चाहे वो व्यक्ति किसी भी धर्म का क्यों न हो। मौजूदा समय में अलग-अलग धर्मों में इन्हें लेकर अलग-अलग राय और कानून हैं।

Advertisement