एलबीएस में जनपद स्तरीय एड्स एचआईवी क्विज प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -


लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जिला क्षय रोग निवारण केंद्र हल्द्वानी के सहयोग से एकदिवसीय एचआईवी एड्स पर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय की नौ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा नेहा शर्मा और अंजलि, द्वितीय स्थान चम्पा रावत और दीप्ति खोलिया, एवं तृतीय स्थान वैशाली जोशी और भारती पंत की टीम के द्वारा प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु जिला क्षय रोग निवारण केंद्र हल्द्वानी के टीवी रोग निवारण यूनिट मोटाहल्दू सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर बिरेंद्र सिंह भंडारी एवं टीबीएचवी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी अमित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से क्वीज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे और कार्यक्रम का संचालन नोडल क्विज प्रतियोगिता डॉ.अजीत कुमार सैनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ.शुभ्रा पी कांडपाल, क्षय निवारण टीम और डॉ.बिपिन चन्द्र जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.हेम चंद्र पांडे, डॉ.इंद्र मोहन पंत, डॉ.आर.के.सनवाल, डॉ.भारत सिंह, डॉ.पी.सागर, डॉ.रवीश त्रिपाठी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ.नीलम कनवाल, डॉ.हेम चन्द्र आदि प्राध्यापक और महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार जिला क्षय निवारण टीम और प्राचार्य द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने एचआईवी एड्स पर अनेकों विचार प्रस्तुत किए।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहां शिष्य गुरु के पवित्र रिश्ते को शर्मनाक करने वाला मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999