ऑपरेशन ब्राउन के तहत जनपद नैनीताल पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी:- श्रीमती प्रीति प्रियादर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल में (आपरेशन ब्राउन) अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों/चौकियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रार्गत में पड़ने वाले समस्त होटल,ढाबों,एवं ठेलो की सघंन चैकिग अभियान चलाये जाने के निम्न दिशा निर्देश दिये गये।


1- समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चैकिग के दौरान होटलों,ढाबों, ठेलों, में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन किया गया है या नही।
2- होटल,ढाबों, एवं ठेलों पर शराब पीने एवं पिलाने वालों व मालिक के विरूद्व आवश्यक कार्यावाही करते हुये ठेलियों के द्वारा रोड़ पर अतिक्रमण किये जाने पर उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिये गये।
3- होटलों में ठहरने वाहले व्यक्तियों की आई0डी0 प्रुफ आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित होटल मालिक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये आई0डी प्रुफ नहीं लेने वाले होटल मालिक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाने के दिशा निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक होटल में सी0सी0टी0वी कैमरे लगाने जाने हेतु होटल मालिक को प्रोत्साहित किया जाने के निर्देश किया आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना/चौकियों प्रभारियों के द्वारा अपने थाना/चौकी क्षेत्र में (ऑपरेशन ब्रॉउन) अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां पर 12 साल के बच्चे का दिनदहाड़े किया अपहरण, फिरौती में मांगे इतने लाख रुपए की रकम, उड़ जाएंगे होश

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999