कोरोना काल के बाद फिर गुलजार हुआ जिम कार्बेट, विदेशी पर्यटकों

खबर शेयर करें -



हल्द्वानी: हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचते हैं. यहां पर्यटक कॉर्बेट पार्क के जंगलों में जैव विविधता और बंगाल टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों के दीदार के साथ ही जिम कॉर्बेट के बारे में जानने आते हैं. वहीं इस सत्र की बात करें तो पिछले सल के मुताबिक इस साल 2500 के आसपास विदेशी पर्यटक ज्यादा आए है.

यह भी पढ़ें -  5 करोड़ की जमीन का किया घोटाला,फर्जी व्यक्ति के नाम दिखाई जमीन,भूमि घोटाले में तीन लोग गिरफ्तार

विदेशी पर्यटक कोरोना काल से पहले जंगल सफारी के लिए काफी संख्या में कार्बेट आते थे, लेकिन कोरोना काल के बाद से विदेशी पर्यटक न के बराबर आने लगे. विदेशी पर्यटकों के आने से जहां पार्क का राजस्व बढ़ता है, वहीं पार्क की ख्याति भी विदेशों में बढती है.

साल पर्यटक
2020- 21- 377
2021- 22- 884
2022- 23- 6631
2023-24- 9049

यह भी पढ़ें -  विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को शीशमहल रामलीला प्रांगण में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने शुभारम्भ किया।

बढ़ी विदेशी पर्यटकों की संख्या
कार्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासीकोटी ने बताया कि इस साल पर्यटन सीजन में 9049 विदेशी पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया. पिछले साल की तुलना में 2418 विदेशी पर्यटक ज्यादा आए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी कम हुई थी. लेकिन अब विदेशी पर्यटक अच्छ संख्या में आ रहे हैं. इससे पार्क के राजस्व में वृद्धि हो रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999