जॉन मसीह ने दिवंगत माता पिता की स्मृति में गरीबों को कंबल वितरित किए

खबर शेयर करें -

रामनगर। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के सदस्य एवं पत्रकार जॉन मसीह ने अपने दिवंगत माता-पिता की पुण्य स्मृति में सर्द मौसम में ठंड से ठिठुर रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।


इस अवसर जॉन मसीह ने कहा कि उन्हें ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है, अगर इससे हम दूसरों की छोटी सी भी मदद कर सकें तो उससे बड़ा पुण्य कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर में बहुत से ऐसे गरीब लोग हैं जिनको सर्द मौसम में ओढ़ने बिछाने के लिए गर्म वस्त्रों की जरूरत होती है। हम सबको मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु 25 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।


उन्होंने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स परिवार का सदस्य होने के नाते यह कार्य यूनियन के प्रदेश नेतृत्व के सानिध्य में किया।
इस मौके पर उनके साथ नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, नैनीताल जनपद की जिलाध्यक्ष दया जोशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भट्ट, नवीन कुमार एवं संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट भी उपस्थित रहे।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999