

हल्द्वानी: जनपद नैनीताल में नकली शराब के अवैध धंधे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली हल्द्वानी और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को सफल बनाने की दिशा में यह कार्रवाई एक अहम कदम मानी जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।गिरफ्तारी और बरामदगी:पुलिस टीम ने रामपुर रोड, बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (UP 25 CZ 2688) सवार दो व्यक्तियों – सचिन जायसवाल (34 वर्ष) और सोनू कश्यप (30 वर्ष) को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब, उपकरण और उत्तराखण्ड आबकारी विभाग के फर्जी स्टिकर बरामद हुए।बरामद सामग्री में शामिल है:40 लीटर कैमिकल युक्त नकली शराब20 लीटर शुद्ध स्प्रिट20 भरे हुए पव्वे (गुलाब ब्रांड)फर्जी स्टिकर, ढक्कन और लेबलएल्कोमीटर, पेचकश, सूजे, छलनी, कीप, ड्रम, मग, प्लास्टिक सुतलीतस्करी में प्रयुक्त स्कूटीपुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एफआईआर संख्या 118/2025 दर्ज की है, जिसमें आबकारी अधिनियम की धाराएं 60(1)(2)/72 तथा बीएनएस की धाराएं 271/336/338/340 लगाई गई हैं। दोनों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम को सम्मान:एसएसपी नैनीताल ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद इनाम देकर सम्मानित किया है।गिरफ्तारी में शामिल टीम:प्रभारी निरीक्षक राजेश यादवउप निरीक्षक रोहताश सिंह सागरउप निरीक्षक संजीत राठौड़ (प्रभारी एसओजी)हे० का० ललित श्रीवास्तवका० चन्दन नेगी, सीपी संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविन्द बिष्टका० युगल किशोर मिश्रा, मौ० अजहरपुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके