राज्य के चंपावत जिले से स्मैक तस्करी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि बनबसा थाना क्षेत्र में उसने नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर नंबर 805/8A शारदा नदी के तटबंध के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिंग में एक महिला तस्कर को पकड़ा।उक्त महिला माया देवी लुहार पत्नी शिबू लुहार, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 05, भीम दत्त नगर पालिका, जिला कंचनपुर, नेपाल के पास से उसने 14.50 ग्राम स्मैक बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 08/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में उक्त महिला द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह स्मैक पीलीभीत उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल राष्ट्र में ऊंचे दामों में बेचने हेतु ले जा रही थी। शारदा घाट बनबसा में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह नदी के किनारे से नेपाल राष्ट्र को जा रही थी।एसएसबी टीम –INSP GD राजवीर मीणा, ASI GD शिवकुमार पासवान,म0 कानि0 जीडी ममता देवी,म0 कानि0 जीडी मंजू और पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार ,रमेश चंद्र तिवारी, कांस्टेबल जीवन चन्द्र पाण्डेय , यतेन्द्र रावत आदि थे।