पत्रकार अभिषेक आनंद का निधन

खबर शेयर करें -

किच्छा निवासी पत्रकार अभिषेक आनंद की उपचार हेतु अस्पताल लायेजाने से पहले मार्ग में ही मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में किच्छा, बाद में जिला चिकित्सालय रूद्रपुर और उसके बाद एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी पत्रकार अभिषेक आनंद आज सुबह अपने आवास पर गंभीर अवस्था में मिले थे। परिजन उन्हें तुरंत किच्छा के सरकारी चिकित्सालय ले गए, जहां से उन्हें जिला चिक्रित्सालय रूद्रपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन जब उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया तो हालत इतनी गंभीर हो चुकी थी कि चिकित्सकों ने उन्हें एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। एसटीएच पहुंचते-पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पहले आज सुबह वे बच्चें को स्कूल छोड़ कर आए थे। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल उनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  फर्जी आय प्रमाण पत्र लगा कर राशन कार्ड बनाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी


अभिषेक आनंद यहां के तमाम छोटे बड़े समाचार पत्रों में काम कर चुके थे। उन्होंने अमर उजाला, मुरादाबाद, उत्तरांचल दीप हल्द्वनी, हिंदुस्तान हल्द्वानी जैसे अखबारों में काम किया। वर्तमान में वे अमृत विचार अखबार से जुड़े थे। कुछ समय पहले उन्हें हल्द्वानी से रूद्रपुर स्थानांतरण करके भेजा गया था। वे अपने पीछे पिता, पत्नी व दो छोटे बेटे छोड़ गए हैं। उनका माता जी का कुछ समय पहले ही निधन हुआ था। वे परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी दो बहनें हैं।

Advertisement