
हल्द्वानी। उत्तरकाशी जनपद के डिजिटल मीडिया से जुड़े 35 वर्षीय युवा पत्रकार राजीव प्रताप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने पत्रकार समाज में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। पत्रकार साथियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
पत्रकार साथियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि राजीव प्रताप बीते 10 दिनों से लापता थे, जिनका शव संदिग्ध हालात में उत्तरकाशी के जोशियाड़ा क्षेत्र में मिला। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत सामान्य नहीं है। इस घटना से पत्रकार समाज में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक पत्रकार की मौत की उच्च स्तरीय जांच एसआईटी/सीबीआई अथवा न्यायिक जांच के माध्यम से कराई जाए। साथ ही प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
पत्रकारों ने कहा कि यदि इस मामले में न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो यह पूरे पत्रकार समाज के लिए चिंता का विषय होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस मामले में ठोस कदम उठाकर न्याय सुनिश्चित करेगी