हल्द्वानी _- जहां यात्रियों से भरी केमू बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 24 लोग सवार थे। जैसे ही बस पलटी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में कई यात्रियों को चोट लगी है, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम अस्पताल ले जाया गया है। शुक्र इस बात का है कि इस हादसे में किसी की मृत्यु की खबर सामने नहीं आई। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इस बारे में खबर की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह केमू बस संख्या यूके 04 पीए 0521 हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए निकली थी। इसी बीच अल्मोड़ा-ताकुला-बागेश्वर मार्ग में बसौली के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को क्षेत्र के निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग लॉक होने की वजह से ये हादसा हुआ।
हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बस पलटी,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999