करन माहरा ने सरकार पर जमकर बोला हमला, ज़मीन खुर्द-बुर्द करने सहित लगाए गंभीर आरोप

Ad
खबर शेयर करें -

कांग्रेस पीसी

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन्होंने ज़मीन खुर्द-बुर्द से लेकर कोविड समय में समानों का ढुलान करने वाले लोगों के बिल पास न होना सहित कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई और आरोप लगाए हैं।

करन माहरा ने सरकार पर जमकर बोला हमला

करन माहरा ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड समय में जिन लोगों ने सरकार की एजेंसियों के लिए ढुलान का काम किया उनको आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण उन्होंने हड़ताल कर दी है और पहाड़ों पर लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। सर्दियों में जहां एक ओर पहाड़ों पर जीवन बेहद कठिन होता है ऐसे में राशन ना मिल पाने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें -  पेयजल आपूर्ति करने वाले टैंकर स्वामियों ने हड़ताल की दी धमकी 24 माह से भुगतान न होने से आक्रोश

ज़मीन खुर्द-बुर्द करने के भी लगाए आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर जमीन खुर्द-बुर्द करने के भी आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने कई ऐसी जगहों को खुर्द-बुर्द करने का काम किया है जिससे राज्य के राजस्व को खासा नुकसान हुआ है।इसके साथ ही माहरा ने भू-कानून को लेकर भी सरकार पर जमकर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती आज, सीएम ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुनाफे की कंपनियों को बच रही केंद्र सरकार

राज्य सरकार के साथ ही करन माहरा ने केंद्र सरकार को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जितने भी मुनाफे वाली कंपनियां हैं उनको बेचने का काम कर रही है। आईएमपीसीएल उत्तराखंड में सरकार की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो दवाइयां बनाती है। लेकिन उसे भी केंद्र सरकार बेचने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अपने चहते लोगों को इस प्रकार की कंपनियों को बेच रही है

यह भी पढ़ें -  मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार घने कोहरे की सम्भावना को देखते हुये मैदानी क्षेत्र हल्द्वानी, लालकुआ, कालाढूगी एवं रामनगर के स्कूलों में 19 जनवरी को अवकाश रहेगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999