करी थी एक करोड़ 30 लाख की डकैती, पुलिस ने किया गिरफ्तार. था इनामी अपराधी

खबर शेयर करें -

1 करोड़ 30 लाख की डकैती का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार ₹ 25000 हजार का ईनामी अपराधी हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में
हरिद्वार -:ईनामी अपराधियों को पकड़ने का अभियान, अपराधियों पर पड़ रहा भारी, बचकर छुपने की जगह नहीं ढूंढ पा रहे अपराधी
1 करोड़ 30 लाख की डकैती गैंग का सदस्य था ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार हरिद्वार में घटना करने वाला हर अपराधी हमारे रडार पर :: एसएसपी
पिछले 20 दिनों में 44 इनामी अपराधी हुए गिरफ्तार जबकि 06 ने हरिद्वार पुलिस के दबिश के डर से न्यायालय में किया सरेंडर।
हरिद्वार
23.अक्टूबर 21 को मनेश कुमार पुत्र शंकर सिह निवासी एस-86 शिवालिक नगर रानीपुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात लोगो के साथ मिलकर ड्राईबर को बन्धक बनाकर ट्रक में लदे माल कीमत (1 करोड़ 30 लाख) को लूट कर ले जाने के संबंध में थाना बहादराबाद पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
28 अक्टूबर.2021 को सुनील उर्फ सागर उर्फ सेठी उर्फ रवि पुत्र मोहनलाल निवासी भादीपुर 528 जेजे कालोनी थाना पजाबी बाग दिल्ली .-शैलेन्द्र चौधरी पुत्र नागेन्द्र सिह निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ को पकड़कर न्यायालय भेजा गया जिनके द्वारा पूछताछमें उसने अपने अन्य साथियो सोनू पुत्र मूलचन्द निवासी श्याटा अमृतसर पजाव.देवेन्द्र पुत्र नामालूम निवासी हस्तिनापुर मवाना मेरठ .रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ का नाम प्रकाश मे आया।

उक्त अभियोग मे धारा 395.412.34 बढोत्तरी की गयी मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के विरुद्व माननीय से एनबीडब्लू,82 सीआरपीसी 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त के मकान व संभावित स्थानों पर बार-बार दबिश देने पर भी अभियुक्त रणधीर न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर 25,000 का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जनपद हरिद्वार के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशा निर्देशों के तहत जनपद पुलिस लगातार ईनामी अभियुक्तों कुंड़ली खंगालते हुए धरपकड़ की कार्यवाही कर रही है जिस क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त ईनामी अभियुक्त को टोलप्लाजा बहादराबाद से पकडा गया। पकडे गये आरोपी की पहचान रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पुट्ठा थाना टीपी नगर जिला मेरठ उ0प्र0 के रूप में हुई पुलिस टीम ने उसकी कुंडली ख॔गाली तो वह उत्तर प्रदेश का ईनामी आपराधिक इतिहास बाला अपराधी मिला उसके ऊपर 1-मु0अ0स0 393/22 धारा 395.412.342.34 भादवि (थाना बहादराबाद)
2-मु0अ0स0 23/16 धारा 398.401 भादवि (थाना परतापुर मेरठ)
3-मु0अ0स0 211/21 धारा 60 आबकारी अधि0 (थाना परतापुर मेरठ)
4-मु.अ. स 1290/09 धारा 392/411 भा.द.वी थाना इंद्रापुरम गाजियाबाद अभियुक्त के विरूद्ध आगरा में लूट और डकैती के अभियोग पंजीकृत होने की जानकारी मिली है, जहां से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  घर के आंगन में बनी पानी की टंकी में डूबी बच्ची की उपचार के दौरान मौत