काशीपुर। उत्तराखंड परिवहन विभाग की बसों में बिना टिकट सवारियां पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। काशीपुर डिपो में पिछले एक पखवाड़े में तीन चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं सामने आने से परिवहन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की कार्यशैली संदेह के घेरे में है।
आपको बता दें कि पिछले एक पखवाड़े में चैंकिंग के दौरान 31 यात्री बगैर टिकट अलग-अलग बसों में पकड़ में आ चुके हैं। हालांकि विभागीय कार्रवाई ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध की तो जाती है पर जो कार्रवाई हुई है उसमे भी घालमेल है। किसी को सख्त तो किसी का रूट बदल दिया जाता है। कहना न होगा कि सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले इन कर्मचारियों की इस बड़ी ग़लती को जब हल्के में लिया जायेगा तो ऐसी घटनाएं शायद ही रूक पायें।
उधर काशीपुर डिपो में बिना टिकट सवारियां पकड़े जाने के मामले में ए आर एम देशराज सिंह का कहना है कि अब किसकी नीयत कब खराब हो जाये क्या कहा जा सकता है।