उत्तराखंड के सभी मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे कैथ लैब

खबर शेयर करें -

जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कैथ लैब खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिला व मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में एमआरआई व सिटी स्कैन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। कॉलेजों/अस्पतालों में टेक्नीशियन की कमी को भी पूरा किया जाएगा।

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने 2022-23 में जन औषधि के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ.पुनीत धमीजा, जन औषधि मित्र के रूप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले मुकुल अग्रवाल और जन औषधि ज्योति के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वालीं कुसुम गोयल को सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को जन औषधि दिवस और होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण देश में जन औषधि केंद्र खोलकर लोगों को सस्ती और सुलभ दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य किया है। उनका लक्ष्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़ा कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के हरेंद्र रावत की शॉर्ट फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज जन औषधि योजना सेवा और रोजगार दोनों का एक सशक्त माध्यम बन गई है। इस योजना से सिर्फ पुरुषों को ही नहीं बल्कि महिलाओं को भी बहुत लाभ मिला है। देशभर में एक हजार से ज्यादा जन औषधि केंद्रों का संचालन सिर्फ महिलाएं ही कर रही हैं। यह योजना बेटियों की आत्मनिर्भरता को भी बल दे रही है।

यह भी पढ़ें -  गहरे गड्ढे में मिला युवक का शव,इलाके में सनसनी ,जांच में जुटी पुलिस

कार्यक्रम का संचालन सचिव स्वास्थ्य आर राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और डॉ. कल्पना सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा तथा विधायक खजान दास उपस्थित थे।

वहीं, जन औषधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में जितने भी जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं, उन्हें सरकार 5 लाख रुपये की सहायता दे रही है। राज्य को अभी 400 जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य मिला है। 225 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। धन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की सभी 670 न्याय पंचायतों में को-ऑपरेटिव सोसाइटी में एक-एक जन औषधि केंद्र खोला जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999