केदारघाटी की दिव्या ने पूरा किया सांकरी केदारकांठा ट्रेक, फहराया तिरंगा

खबर शेयर करें -

केदार घाटी गुप्तकाशी की रहने वाली 21 वर्षीय दिव्या अग्रवाल ने उत्तरकाशी के सांकरी-केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रेक को फतह कर लिया है. दिव्या अग्रवाल ने 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर केदार घाटी का नाम रोशन किया है।
दिव्या अग्रवाल की इस सफलता पर केदार घाटी में खुशी की लहर है. दिव्या अग्रवाल की इस सफलता पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों व परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।
बता दें उत्तरकाशी सांकरी के एक एजेंसी ने विगत दिनों तीन दिवसीय सांकरी-केदारकांठा 12 किमी पैदल ट्रेक शुरू किया. ट्रकिंग दल में रुद्रप्रयाग केदार घाटी गुप्तकाशी निवासी दिव्या अग्रवाल, नाहन हिमाचल निवासी लव भारद्वाज, जयपुर निवासी हार्दिक मित्तल, आगरा निवासी दिव्याशु उपाध्याय, पुणे निवासी अंकित बुगुल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीप्तराज, सिद्धेश एवं उत्तरकाशी के स्थानीय गाइड दया रावत सहित 8 युवक-युवतियां थीं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दो युवाओं के ट्रैकिंग के दौरान स्वास्थ्य खराब होने से उन्हें आधे रास्ते में रूकना पड़ा. शेष 6 सदस्यीय ट्रैकिंग दल ने 12 किमी पैदल ट्रैक कर 12 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराकर सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें -  यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपियों की जमानत मिलनी हुई शुरू

अपनी इस सफलता का श्रेय दिव्या अग्रवाल अपने माता रीना अग्रवाल पिता चन्द्र प्रकाश अग्रवाल एवं उत्तरकाशी के स्थानीय गाइड दया रावत को दिया. दिव्या अग्रवाल ने कहा किसी भी मंजिल को पाने के लिए साहस और प्रकृति के प्रति अगाध लगाव होना जरूरी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999