केदारनाथ और यमुनोत्री में लगेंगे मोबाइल ATM, बैंकर्स समिति की बैठक में एसीएस ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम स्थापित होंगे। अपर मुख्य सचिव (वित्त) आनंद बर्द्धन ने बैंकों के अफसरों को इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर नई बैंक शाखाएं खोलने के साथ एटीएम की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।

वह मंगलवार को सचिवालय में राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 84वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर आगामी वित्तीय वर्ष में नई बैंक शाखा खोलने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने को कहा। यात्रा शुरू होने तक केदारनाथ और यमुनोत्री में एटीएम और मोबाइल एटीएम को स्थापित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  यहां अंधेरे में पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरे दो युवक ,SDRF ने किया रेस्क्यू

कहा कि बैंक व जिला प्रशासन के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो और इसे जिला स्तरीय बैठकों में स्थायी एजेंडा में शामिल किया जाए। बैठक में सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोतम, अपर अपर सचिव ग्राम्य विकास डॉ. आनंद स्वरूप, अपर सचिव पर्यटन डॉ. पूजा गर्ब्याल, क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई लता विश्वनाथन, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनोद कुमार बिष्ट आदि थे।

बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग में जिला सहकारी बैंक खुलेंगे
बागेश्वर, चंपावत और रुद्रप्रयाग में जिला सहकारी बैंक खोले जाएंगे। अपर मुख्य सचिव ने बैंकों की स्थापना में हो रही देरी की रिपोर्ट मांगी है। प्रक्रिया में कुछ अड़चने बताने पर इसे दूर करने के लिए मामले शासन को भेजने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  पहले मां की हत्या की फिर काट ली हाथ की नस

पर्वतीय जिलों में ऋण जमा अनुपात बढ़ाने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने पर्वतीय जिलों में ऋण जमा अनुपात को लेकर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के लिए राज्य बैंकर्स समिति की एक उपसमति बनाने का निर्णय लिया गया।

ऋण से जुड़े आवेदनों को मंजूरी के लिए उपसमिति
बैठक में स्वरोजगार और आजीविका से जुड़ी कई योजनाओं में ऋण के आवेदनों पर सुस्त प्रगति पर चिंता जाहिर की गई। अपर मुख्य सचिव ने बैंकों को ताकीद किया कि ऐसे आवेदनों की स्वीकृति बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएं। इसके लिए एक उपसमिति का गठन करने का फैसला हुआ।

यह भी पढ़ें -  नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं का हरिद्वार में मंथन


हर ब्लॉक में बनेंगी ग्रामीण हाट
स्थानीय उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के लिए बैठक में प्रत्येक विकास खंड में ग्रामीण हाट बनाने का निर्णय लिया गया। अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999