उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों केदारनाथ को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इस उपचुनाव में जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। इसी बीच केदारनाथ उपचुनाव को लेकर माहौल और भी गरमा गया जब रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तैरने लगी। दरअसल रविवार दोपहर अचानक दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत से मिलने के लिए हरीश रावत पहुंच गए। इसके चंद घंटों के बाद ही भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल भी ऐश्वर्या से मिलने पहुंच गईं।
हरदा की ऐश्वर्या से मुलाकात से खड़े हुए बीजेपी के कान
केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत के साथ कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत की मुलाकात के बाद बीजेपी के कान खड़े गए। जैसे ही हरदा की ऐश्वर्या से मुलाकात की खबर बीजेपी को मिली और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली तो चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए। इस मुलाकात ने बीजेपी की टेंशन को कहीं ना कहीं बढ़ा दिया। जिसके चलते रविवार रात को ही बीजेपी प्रत्याशी खुद ऐश्वर्या रावत से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गई। दोनों ने साथ में रात्रि भोज भी किया।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
हरदा की ऐश्वर्या से मुलाकात को लोग केदारनाथ उपचुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि ये मुलाकात ऐश्वर्या को अपने पाले में करने के लिए ही की गई थी। लेकिन आशा नौटियाल के पहुंचने से हरदा का ये दांव उल्टा पड़ गया है।
हरदा की ऐश्वर्या के साथ फोटो सोशल मीडिया पर दिखने से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हरदा ये संदेश देना चाह रहे थे कि टिकट न मिलने से नाराज ऐश्वर्या अब कांग्रेस के सम्पर्क में हैं। लेकिन आशा नौटियाल के रात को ऐश्वर्या से मुलाकात के बाद इन बातों पर विराम लग गया है। हालांकि इन मुलाकातों को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।