Kedarnath by-poll : दिल्ली में खत्म हुई कांग्रेस की अहम बैठक, प्रत्याशी के नाम को लेकर हुई चर्चा

खबर शेयर करें -
congress

केदारनाथ उपचुनावों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक को उपचुनाव के लिए बेहद ही अहम माना जा रहा है। बैठक में प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा की गई।

दिल्ली में खत्म हुई कांग्रेस की अहम बैठक

दिल्ली में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, केदारनाथ उपचुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल, लखपत बुटोला समेत केंद्र व प्रदेश के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बैठक में कांग्रेस की रणनीति समेत संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई और बैठक का मुख्य उद्देश्य केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम का चयन करना था।

यह भी पढ़ें -  समस्त जनपद के सहायक रिटर्निंग आफिसर (एआरओ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु निष्ठापूर्वक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रत्याशी के नाम को लेकर हुई चर्चा

बता दें कि केदारनाथ उपचुनाव में नियुक्त पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने वर्चुअल बैठक कर आए हुए तेरह उम्मीदवारों के नाम में से अंतिम तीन नाम का एक पैनल बनाया था। आज हुई बैठक में तीन नाम वाले इस पैनल में से एक नाम पर सर्व सम्मति से मुहर लगने की बात कही जा रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999